भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का यह त्यौहार रक्षाबंधन हर साल श्रावण शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. लेकिन इस भी पिछले साल की भांति इस साल भी रक्षाबंधन पर भद्रा काल लगने वाला है, जिसके चलते त्योहार की तारीख को लेकर सबके सामने एक असमंजस की स्थिति बानी हुई हैं है. 30 और 31 अगस्त दोनों में से कोन सा दिन राखी का त्योहार मनाने के लिए उत्तम है.यह जानने का प्रयास कर रहे हैं

आपको बतादे की रक्षाबंधन त्योहार सावन शुक्ल पूर्णिमा तिथि बुधवार, 30 अगस्त को सुबह 10.59 बजे से प्रारम्भ होगा और इसका समापन गुरुवार, 31 अगस्त को सुबह 7.05 बजे होगा. ज्योतिष आचार्यो का कहना है कि रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा. बहनों को सिर्फ भद्रा काल को ध्यान में रखते हुए भाई को राखी बांधने का समय निकालना होगा. रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त की रात 9 बजकर 2 मिनट से लेकर 31 अगस्त की सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगा. रक्षाबंधन पर भद्रा काल में भाई को राखी बांधना वर्जित माना गया है. इस बार 30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि के साथ ही भद्रा काल आरंभ हो जाएगा, जो रात 9.02 बजे तक रहेगा. यानी भद्रा काल करीब 10 घंटे तक लगा रहेगा. इसलिए बहनें 30 अगस्त को भद्रा काल के बाद ही भाई की कलाई पर राखी बांध सकेंगी.

Don't Miss

error: Content is protected !!