थाना कनखल

दिनांक 13.08.2023 को  बबीता निवासी कनखल द्वारा कनखल पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले मेरे पुत्र के साथ 1-सुरेश उर्फ निक्कू व 2-मामचन्द निवासीगण नूरपुर पंजनहेडी, कनखल ने मेरे नाबालिक बेटे, जो मानसिक रुप से थोड़ा कमजोर है के साथ गांव से बाहर खेत में कुकर्म किया व घटना के बाद उसे वहीं छोड़कर भाग गए, मेरा बेटा बड़ी मुश्किल से घर पहुंचा। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना कनखल में तत्काल गंभीर धाराओं 377 IPC, 5(K),(G)/6 Pocso एक्ट में अभियोग दर्ज किया गया।

प्रकरण नाबालिक से जुड़ा हुआ एवं घटना बेहद संवेदनशील होने के कारण घटना के अनावरण हेतु कनखल पुलिस द्वारा बेहद सावधानीपूर्वक पुलिस टीम का गठन किया गया एवं आरोपियों की तलाश की गई। आरोपी बेहद शातिर थे और घटना के बाद से ही लगातार अपने घर से फरार थे व बार-बार अपने छुपने की जगह बदल रहे थे। इस कारण उनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था।

इस पर कनखल पुलिस द्वारा सूझबूझ के साथ मैन्युअली एवं इलेक्ट्रॉनिकली जांच पड़ताल आगे बढ़ाते हुए आरोपियों की तलाश करी जिस पर मुखबिर की सूचना पर आज 15 अगस्त को जियापोता से आगे प्रतीक अस्पताल से लगातार पुलिस से बच रहे अभियुक्त सुरेश को दबोचा व दूसरे फरार अभि0 मामचंद की गिरफ्तारी के सरगर्मी से प्रयास किये जा रहे हैं।

गिरफ्तार अभि0 सुरेश को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने पर, न्यायालय के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

error: Content is protected !!