हरिद्वार,14 अगस्त, जिला प्रेस क्लब हरिद्वार(रजि0) की आम सभा की एक बैठक मध्य हरिद्वार स्थित पुराना रानीपुर मोड़ पर फन एंड फूड रेस्टोरेंट पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष राकेश वालिया तथा संचालन संगठन के महामंत्री अनिल बिष्ट द्वारा किया गया।बैठक में संगठन के महामंत्री अनिल बिष्ट द्वारा संगठन के विस्तार को लेकर संगठन को डिजिटल किए जाने का प्रस्ताव रखा गया। जिस पर सभी के विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि आज के डिजिटल परिवेश में संगठन का भी डिजिटलीकरण होना चाहिए। जिसको लेकर फेसबुक, व्हाट्सएप तथा अन्य सोशल एक्टिविटी के माध्यम से जनपद के पत्रकारों को संगठित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने का निर्णय लिया गया।

संगठन के अध्यक्ष राकेश वालिया द्वारा उक्त प्रस्ताव पर अपनी मोहर लगाते हुए प्रस्ताव पर अमल किए जाने का निर्णय लिया। संगठन के अध्यक्ष राकेश वालिया ने कहा कि आज के युग में पत्रकारिता के सामने अनेकों चुनौतियां अड़चनें पैदा करने के लिए हर जगह मौजूद हैं। जिनका सामना करते हुए हम पत्रकारिता को करते हैं, और अपनी लेखनी के दम पर सच को उजागर करते हैं।ऐसी चुनौतियों का सामना करने के लिए हमें संगठन की आवश्यकता होती है। क्योंकि संगठन के माध्यम से हम अकेले काम नहीं करते हैं, हमारे साथ क्षेत्र के अन्य पत्रकारों की ताकत संगठित रूप में हमारे साथ ढाल बनकर काम करती है।इसलिए हमें संगठित रहकर काम करना होगा।उन्होंने कहा कि आज संगठन के विस्तार को लेकर जो भी निर्णय लिए गए हैं। इन पर अमल करते हुए संगठन का विस्तार किया जाएगा। बैठक में 15 अगस्त पर होने वाले ध्वजारोहण को लेकर चर्चा एवं विचार विमर्श भी किया गया। साथ ही कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार करते हुए पदाधिकारी को दायित्व सौंप गए।

बैठक के दौरान संगठन के संगठन मंत्री सद्दाम हुसैन का जन्म दिवस केक काटकर मनाया गया। संगठन के अध्यक्ष,महामंत्री के साथ सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने उन्हें जन्मदिवस शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उक्त अवसर पर बैठक में मुख्य रूप से कमल अग्रवाल, मनोज कश्यप, सद्दाम हुसैन, केशव चौहान, सनोज कश्यप, नितिन शर्मा, कुणाल शर्मा साहित संगठन के अनेकों सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!