रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
मंगलौर/आज ब्लॉक नारसन के पीरपुरा गांव में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय पीरपुरा में शिलाफलकम स्थापित कर ग्राम वासियों को बताया गया कि अभियान के तहत हमारे अमर शहीदों की याद में देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन विभूतियों की स्मृति में देश की लाखों ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख भी लगाए जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इन्तजार में कहा कि इस अभियान के तहत देशभर में ‘अमृत कलश यात्रा’ भी आयोजित की होगी। यह ‘अमृत कलश यात्रा’ देश के कोने-कोने से कलशों में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। यह यात्रा अपने साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर आएगी। अनेको कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी। ये ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भी भव्य प्रतीक बनेगी। कार्यक्रम में प्रत्येक ग्राम वासियों से एक पेड़ लगाने और पौधों की देखरेख करने हेतु आग्रह किया l समस्त प्रतिभागियों द्वारा शिलाफलकम् की स्थापना, पंच प्राण प्रतिज्ञा, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन आदि गतिविधियां कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं बच्चों के द्वारा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए l इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार द्वारा स्कूल के किचन को एक मिक्सी भेंट की गई और मिठाई वितरित की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मुजफ्फर अली,प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार, ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश कुमार,प्रिंसिपल मोहम्मद इकराम, हाजी इरफान,हाजी अफशान,अली जान, फैजान, हिफाजत,नदीम,शहजाद,साजिद, कुरबान,रहीस,सत्तार,आदि लोग उपस्थित रहे l

error: Content is protected !!