रिपोर्ट:-मनव्वर कुरैशी
पिरान कलियर/ नगर पंचायत पिरान कलियर क्षेत्र रुड़की रोड एमएम होटल के सामने पीडब्ल्यूडी की लापरवाही के कारण ध्वस्त हुई कई हफ्तों से रोड की दशा खराब है। जबकि लगातार पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को इसके संबंध में अवगत कराया जा रहा है लेकिन रोड ध्वस्त होने के कारण फिर भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की नींद नहीं टूट रही। जबकि इस रोड से आने जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन आज हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता ने आश्वासन दिया के जो लोगों को इस रोड पर आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस समस्या का समाधान जल्द ही कर दिया जाएगा।