रिपोर्ट:-मनव्वर कुरैशी
पिरान कलियर/सोमवार को भगवानपुर हरिद्वार बाईपास बेडपुर चौराहा स्थित अलीशा ट्रेडर्स का सैनेट्री हार्डवेयर व ट्यूबवेल का चार मंजिला गोदाम है जिसके प्रोपराइटर पीरपुरा प्रधान मोहम्मद इंतजार है जो सुबह लगभग 5 बजे भारी बारिश के कारण भरभरा कर जमीन दोज हो गया।आज मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक हाजी फुरकान अहमद ने दुख प्रकट कर संबंधित अधिकारियों से बात कर हर संभव मदद कराने को कहा।उक्त मामले को लेकर फुरकान अहमद ने कहा है कि ये मामला आपदा से हुए नुकसान का है और जब सरकार द्वारा देवीय आपदा प्रबंधन समिति का गठन किया हुआ है। जिसमे हर एक पीड़ित को उचित मौजा दिए जाने का प्रावधान है। आगे विधायक जी ने मौके पर पहुंचकर मौके कर निरीक्षण कर उक्त मामले में कहा कि अलीशा ट्रेडर्स के मालिक मोहम्मद इंतजार एक बिजनिश मैन है और हर एक बिजनीश मेन अपने कारोबार को बड़ी मेहनत करके खड़ा करता है ऐसे अचानक इतना बड़ा नुकसान दूर भाग्य की बात है आगे उन्होंने कहा कि ये नुकसान करोड़ो में हैं और इसकी भरपाई के लिए सरकार से मांग करके उचित मौजा दिलाने के लिए कहा जाएगा।वही पहुंची तहसील प्रशासन की टीम ने लगभग तीन से चार करोड़ के नुकसान का आंकलन किया है। मौके पर पहुंचे रुड़की से नायब तहसीलदार ललित मोहन पोखरियाल एवं लेखपाल अनुज कुमार यादव ने भी भारी भरकम नुकसान होना बताया है। जो करोड़ो में है और कहा है कि इस हुए आपदा से नुकसान की रिपोर्ट देवीय आपदा प्रबंधन समिति को भेजी जाएगी।इस मौके पर सभासद प्रतिनिधि इस्तखार अली,सभासद प्रतिनिधि दिलशाद अली,आदि सहित लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!