रिपोर्ट:-मनव्वर कुरैशी
पिरान कलियर/सोमवार को भगवानपुर हरिद्वार बाईपास बेडपुर चौराहा स्थित अलीशा ट्रेडर्स का सैनेट्री हार्डवेयर व ट्यूबवेल का चार मंजिला गोदाम है जिसके प्रोपराइटर पीरपुरा प्रधान मोहम्मद इंतजार है जो सुबह लगभग 5 बजे भारी बारिश के कारण भरभरा कर जमीन दोज हो गया।आज मौके पर पहुंचे सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी अपने पदाधिकारियो के साथ मौके पर पहुंचे और संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात कर हर संभव मदद कराने को कहा।उक्त मामले को लेकर रमेशी जोशी जी ने कहा है कि जिस अधिकारी ने भी अपने कार्य में शिथिलता बरती उसकी खैर नहीं है।ये मामला आपदा से हुए नुकसान का है और सरकार द्वारा देवीय आपदा प्रबंधन समिति का गठन किया हुआ है जिसमे हर एक पीड़ित को उचित मौजा दिए जाने का प्रावधान है। रमेश जोशी जी ने मौजूदा सांसद एवं विधायक पर भी मौके कर न पहुंचने पर पीड़ित के हाल चाल न जानने पर सवाल उठाए और कहा कि जिन जनप्रतिनिधियो की जिम्मेदारी है अपने क्षेत्र का ध्यान रखना होता है ये ध्यान नही रख रहे है तो आगामी चुनाव में जनता को चाहिए जब भी ऐसे लोग आपसे वोट मांगने आए तो इनको मुंह तोड़ जवाब दिया जाए जिससे इनको अपनी जिम्मेदारी का अहसास हो जनता को अपने वोट के अधिकार को समझना चाहिए।उन्होंने आगे नाम लिए बगैर एक आगामी सांसद के चुनाव की तैयारी कर रहे प्रत्यासी को घेरते हुए कहा कि अगर एक आगामी प्रत्यासी मौके पर पहुंची है तो क्या दूसरा प्रत्यासी उसके आने से नाराज प्रत्यासी के न आने पर सवाल खड़े किए। वही पहुंची तहसील प्रशासन की टीम ने लगभग तीन से चार करोड़ के नुकसान का आंकलन किया है। मौके पर पहुंचे रुड़की से नायब तहसीलदार ललित मोहन पोखरियाल एवं लेखपाल अनुज कुमार यादव ने भी भारी भरकम नुकसान होना बताया है। जो करोड़ो में है और कहा है कि इस हुए आपदा से नुकसान की रिपोर्ट देवीय आपदा प्रबंधन समिति को भेजी जाएगी।इस मौके पर सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय मौर्य,हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष अजय सिंह,रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र राघव,हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,प्रदेश प्रवक्ता अतीश मिश्रा आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Don't Miss

error: Content is protected !!