हरिद्वार 3अगस्त, हरिद्वार की मजदूर बस्ती रावली महदूद में इंकलाबी मजदूर केंद्र, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन, संयुक्त संघर्षशील ट्रेड यूनियन मोर्चा की कई यूनियनों के द्वारा देश को सांप्रदायिक दंगों में झोकने वाली केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया। मजदूर बस्ती में शांति मार्च निकाला गया एवं एक सभा की गई।

सभा में प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की नीता ने कहा कि केंद्र सरकार 2024 के लोक सभा चुनाव से पहले पूरे देश में अल्पसंख्यकों पर हमला करके वोटों का ध्रुवीकरण करना चाहती है। जिसकी झलकियां मणिपुर, हरियाणा, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में देखी जा सकती है।

इमके के पंकज ने कहा कि मोनू मानेसर व बिट्टू बजरंगी जैसे अपराधियों को सरकारों का खुला समर्थन है। अपराधियों को खुले समर्थन की वजह से ही मणिपुर 3 महीने से जल रहा है। संघ वह बजरंग दल के कई नेता धार्मिक तौर पर जहरीले भाषण दे रहे हैं। जिन पर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की जा रही है। देश में हिंदू फासीवादियों के नए नए प्रयोग हो रहे हैं। जिसमें गरीब मजदूर मेहनतकश जनता का जीवन बेहद संकट में हो गया है।

क्रालोस के संयोजक नासिर अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार एकाधिकारी पूंजीपतियों की शह पर फासिस्ट हिटलर की तर्ज पर पूरे देश को कत्लगाह बनाना चाहती है। वर्तमान में देश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले महज सुनियोजित नहीं बल्कि सरकार, पुलिस व दंगाईयों के गठजोड़ के पूरे प्रमाण है। 2 दिन पूर्व दंगाइयों द्वारा चेतावनी दिए जाने के बाद भी पुलिस उन्हें रोकने के बजाय हमला करने के लिए खुली छूट देती है।

भेल मजदूर ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष राजकिशोर ने कहा कि बरेली में दंगाइयों को एस.एस.पी. द्वारा रोकने पर सरकार दंगाइयों पर कार्यवाही करने के स्थान पर एस.एस.पी. पर कार्यवाही की जाती है और उनका स्थानांतरण कर दिया जाता है।

कार्यक्रम के बादअंधकार मिटाना है “नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मजदूर मेहनतकश जनता को जागरूक भी किया गया।
कार्यक्रम में इमके से जयप्रकाश, विजय, देवेंद्र, पंकज , देवेंद्र संयुक्त संघर्षशील ट्रेड यूनियन मोर्चा हरिद्वार के संयोजक व फूड्स श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष गोविन्द सिंह, प्रमएके से रजनी, नीता ,दीपमाला ,निशा, क्रालोस से नासिर अहमद,सिमेंस वर्कर्स यूनियन ((सी एण्ड एस इलेक्ट्रिकल लिमिटेड) के महिपाल सिंह,भेल मजदूर ट्रेड यूनियन से अवधेश, राजकिशोर राजा बिस्किट से बच्चा प्रसाद, ब्रजमोहन,बच्चा प्रसाद, श्रवण कुमार,बृजेश कर्मचारी संघ सत्यम आटो के महिपाल सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!