*प्रधान मोहम्मद इंतजार द्वारा बिजली की जर्जर हालत में पहुंची लाइनें भी बदलवाई*
*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
मंगलौर/पीरपुरा/विधानसभा मंगलौर के ग्राम पीरपुरा में आज प्रधान मोहम्मद इंतजार के आह्वान पर ब्लॉक नारसन एवं तहसील प्रशासन भारी बारिश से हुए नुकसान का सर्वे करने गांव पीरपुरा पहुंचे।प्रधान मोहम्मद इंतजार ने बताया है कि भारी बारिश से हुए किसानों की फसलों के नुकसान का सर्वे करने नारसन ब्लॉक एवं तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा।और गांव में किसानों का हुआ नुकसान का आंकलन किया जिसकी रिपोर्ट उक्त अधिकारियों द्वारा सरकार को भेजकर इनकी सहायता कराने के लिए उचित मौजा दिलाया जाएगा। उसके बाद उक्त अधिकारियों द्वारा प्रधान के आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगो की समस्या सुनी और उनका समाधान हेतु आश्वासन दिया।इस मौके पर नारसन ब्लॉक से सिकेट्री शिव कुमार,मनरेगा के जे ई, लेखपाल सविता देवी अपनी टीम के गांव पहुंचे।उपस्थित गणों में प्रधान मुजफ्फर अली, अलीजान, नदीम ,हाजी इरफान अहमद, उस्मान,साजिद, हाजी अफशान अली, कुरबान अली, मोहतरम, रहीस अहमद, सत्तार अली, सुक्का, मुखिया जी ,गुलफाम, शाबान अली,मोहम्मद इरफान सहित काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।