रूड़की,लापता युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैल गई। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई थी। इसके चलते यहां की पुलिस पर संदेह होने के चलते परिजन शव का पोस्टमार्टम मुजफ्फरनगर में कराया है।उक्त मामला कोतवाली मंगलौर अन्तर्गत ग्राम थीथकी का है। घटना की बाबत राजपाल निवासी ग्राम थीथकी का कहना है कि उसका पुत्र वीशू गत 4 दिन पहले लापता हो गया था। उसने इस बाबत मंगलौर पुलिस को सूचना देकर उसकी हत्या की आशंका भी जतायी थी।इस बाबत मंगलौर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। उसके पुत्र वीशू का शव यहां निर्गाजनी पावर हाउस से बरामद हुआ। मंगलौर कोतवाली की लापरवाही के चलते वह अपने पुत्र का पोस्टमार्टम राजकीय अस्पताल मुजफ्फरनगर में करा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वह अग्रिम कानूनी कार्रवाई कराऐंगे।
4 दिन पहले लापता हुए युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
ByBKK News
Aug 3, 2023 290 views Uttarakhand News, क्राइम न्यूज़, लापता युवक का शव, शव मिलने से सनसनी