हरिद्वार दिनांक 03अगस्त ,को 01 व्यक्ति मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन से टकराकर घायल हो गयाजिसकी सुचना थाना जीआरपी हरिद्वार को मिली जिसके चलते थाना जीआरपी हरिद्वार घटना स्थल पर पहुंचे जहा उन्होंने पाया की उक्त व्यक्ति के बाएं पैर पर गंभीर चोट लगी थी जिसके चलते तत्काल 108 के माध्यम से सरकारी अस्पताल हरिद्वार भिजवाया गया।धनी चावला उर्फ सोनू पुत्र राधेश्याम चावला पता पुरानी सब्जी मंडी ज्वालापुर मसूरी एक्सप्रेस टकराकर इनके बाएं पैर पर गंभीर चोट है 108 के माध्यम से सरकारी अस्पताल हरिद्वार भिजवा दिया गया