हरिद्वार , सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बद्रीनाथ धाम पर दिए गए बयान के बाद धर्मनगरी हरिद्वार के संतों में उबाल है संतो ने मौर्य के इस बयान को विकृत मानसिकता वाला बताते हुए वह पागल हो गया है और ऐसे व्यक्ति को खुला नही छोड़ना चाहिए , संतों ने कहा कि मोदी जी लोकप्रियता से यह लोग बोखलाए हुए है और किसी भी तरह से चर्चा में बने रहना चाहते है इसलिए उल्टे सीधे बयान देते हैं इस लिए कभी भागवत ओर और कभी भगवान पर विवादित बयान बाजी करते रहते है मगर इससे कोई फर्क पड़ने वाला नही है और 2024 में मोदी जी और मजबूत स्थिति से सरकार बनाएंगे अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा कि हम लोग स्वामी प्रसाद मौर्या को सीरियस नहीं लेते उनके कहने से कुछ नहीं होगा देश में रहकर देश हित की बात करनी चाहिए।