रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
मंगलौर/पीरपुरा/ग्राम पीरपुरा में प्रधान मोहम्मद इंतजार द्वारा हरेला पर्व से शुरू हुआ पौधा रोपण अभियान अभी तक जारी है। आज तक गांव के कब्रिस्तान,शमसान,स्कूल,आदि जगहों पर बड़े स्तर पर पौधा रोपण अभियान चलाया जा रहा है।जिसमे सैकड़ों पैड कब्रिस्तान में गुलाब के और सैकड़ों ही पैड बैर के और अमरूद,और कुछ पैड  कब्रिस्तान की शोभा बड़ाने के लिए खजूर छाली  आदि के लगाए गए है। ऐसे ही स्कूल में और शामसान में लगाए जा रहे है।इस अवसर पर मोहम्मद इंतजार ने जानकारी देते हुए बताया है कि ग्राम पीरपुरा में  हरेला पर्व से पौधा रोपण अभियान शुरू किया गया था जो अभी भी प्रतिदिन जारी है बड़े स्तर पर अभियान जारी है पूरे गांव की सुंदरता और पर्यावरण का संतुलन बनाने एवं प्रदेश को हरा भरा करने के तहत ये अभियान चलाया जा रहा है।और आगे भी ये अभियान जारी रहेगा जहा पर भी पैडो की आवश्यकता होगी वहा पर और पैड लगाए जाएंगे। मेरा सपना है मेरा गांव हरा भरा हो *मेरा गांव मेरा अभिमान*

error: Content is protected !!