कोतवाली लक्सर में शिकायत कर्ता फुरकान पुत्र नूरहसन निवासी सुल्तानपुर लक्सर द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिनांक 19-06-2023 को अज्ञात चोरो द्वारा सुल्तानपुर इस्माईलपुर रोड पर स्थित तेल कोल्हू की पिछली दीवार को रात के समय तोड कर कोल्हू के अन्दर से 50-50 किलो के 10 सरसो के कट्टे चोरी करने के सम्बन्ध में दिया था। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली लक्सर में धारा 380/457 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
आपको बतादे की उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम गठित की गई ,खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चैक किये गये व दिनांक 21-06-2023 को मुखबिर की सूचना पर जोसद्दरपुर तिराहे से अभियुक्त मनोज राठौर पुत्र रमेश चन्द राठौर निवासी हरबन्सवाला थाना बढापुर जिला बिजनौर को उसके वाहन (छोटा हाथी), घटना में चुराये हुए सरसो के कट्टो के साथ गिरफ्तार कर लिया गया ।
जानकारी मिली कि अभियुक्त ने पिछले महीने ही नया वाहन (छोटा हाथी) खरीदा था, जिसकी किश्ते जमा करने हेतु पैसे पूरा न होने पर उसने अपने साथियों हुकम व सचिन के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया। उक्त मामले में वांछित की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं। अभियुक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय पेश किया गया तथा मिले आदेश के मुताबिक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।