जगजीतपुर बस अड्डा देवपुरा मोहल्ला मातृ सदन रोड पर घर में सिलेंडर में आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन मायापुर से एक यूनिट रवाना हुई ।

इस दौरान सी एफओ अभिनव त्यागी महोदय जनपद हरिद्वार एवं FSO  शिशुपाल सिंह नेगी घटनास्थल के लिए रवाना हुए जाकर देखा तो आग एक घर में सिलेंडर में लगी थी,CFOमहोदय के निर्देशानुसार इस मोहल्ले में उपस्थित 40 से 50 परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और पाया गया के 2 सिलेंडर में गैस लीकेज है। लीकेज गैस सिलेंडर को गीले कंबल से ढका गया और सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया एक सिलेंडर मैं लगी आग को पानी के माध्यम से बुझाया गया और उसको भी गीले कंबल से ढककर सावधानीपूर्वक बाहर निकाला गया।

FSO  शिशुपाल सिंह नेगी द्वारा देखा गया की स्पार्क हो रहा है गैस की सुगंध आने के कारण सावधानीपूर्वक बिजली की लाइन को आइसोलेट किया गया और एक बड़ा हादसा होने से रोका गया जिसमें 40 से 50 लोगों का जीवन जोखिम में जा सकता था।

इस दौरान धर्मेंद्र नामक व्यक्ति घायल हो गया जिसको नजदीक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया मौके पर पहुंचकर सीएफओ एवं एफएसओ द्वारा उक्त व्यक्ति का स्वास्थ्य का हालचाल पूछा गया। जिसमें डॉक्टर ने बताया कि उक्त व्यक्ति को फर्स्ट डिग्री बर्न हुआ है। स्थानीय निवासियों द्वारा फायर सर्विस टीम द्वारा किए गए त्वरित कार्येवहि के लिए आभार प्रगट कर प्रशंशा की गई।

Don't Miss

error: Content is protected !!