बैराज के चैनल में फंसे एक बुजुर्ग के लिए फरिश्ता बनकर आए एसडीआरएफ के जवानो ने बुजुर्ग का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचकर उसकी जान बचने का काम बड़ी कुशलता के साथ किया हैं।घटना ऋषिकेश पशुलोक बैराज की बताई जा रही हैं जहा आज SDRF टीम को सर्चिंग के दौरान एक बुजुर्ग पशुलोक बैराज में फंसा हुआ दिखाई दिया।जिसके चलते SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बैराज में उतरकर बुजुर्ग व्यक्ति को चैनल से रेस्क्यू कर सुरक्षित बहार निकलकर उसकी जान बचाई।

हलाकि बुजुर्ग को काफी चोट लगी हुई थी तथा चोट से रक्तस्राव भी हो रहा था, टीम द्वारा बिना वक़्त गवाए उन्हें तुरन्त SDRF वाहन से एम्स अस्पताल पहुंचाया गया। बुज़ुर्ग व्यक्ति द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की वह बैराज से पहले नदी में गिर गए थे जिसके चलते वह बहकर बैराज में जा फंसे।

बैराज में फसने के बाद मदद के लिए काफी देर से पुकार रहे थे कि तभी SDRF के जवान ने उनकी आवाज सुनी और किसी फरिश्ते की तरह उनके प्राणों की रक्षा के लिए प्रकट हो गए और उनकी जान बचाई ।घायल बुजुर्ग ने अपना नाम जगन्नाथ भारती उम्र – 70 वर्ष निवासी , IDPL, ऋषिकेश बताया गया है।

वहीं रेस्क्यू टीम में निरीक्षक कविंद्र सजवान ने जानकारी देते हुए बताया की बुजुर्ग को सुरक्षित अस्पताल पंहुचा दिया गया हैं जहाँ उनका उपचार किया जा रहा हैं फिलाहल वह खतरे से बहार हैं।

Don't Miss

error: Content is protected !!