हरिद्वार 18 जून ,फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां पहले ही रिलीज से पहले फिल्म आदिपुरुष चर्चाओं का विषय बनी रही अब रिलीज होने के बाद भी फिल्म आदिपुरुष को लेकर लगातार विरोध चल रहा है।

इसी बीच हरिद्वार के साधु-संतों ने भी अब फिल्म आदि पुरुष के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उसे हिंदू धर्म के खिलाफ एक षड्यंत्र बताते हुए लोगों से इस फिल्म को ना देखने की अपील की है।साधु संतों का कहना है कि, इस फिल्म को हिंदू धर्म के प्रति षड्यंत्र के तहत बनाया गया है, जिसे तत्काल सरकार द्वारा बैन लगाना चाइए।

साधु संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पूरी का कहना है कि हिंदू धर्म के प्रति लगातार बॉलीवुड के माध्यम से षड्यंत्र रचने का कार्य किया जा रहा है। इससे पहले भी कई फिल्मों में हिंदू धर्म का मजाक बनाया गया है। और अब हमारे भगवानों को भी बख्शा नहीं जा रहा। और यह फिल्म बनाने वाले और कोई नहीं हिंदू लोग हैं जो अपने धर्म का मजाक बनवा रहे हैं ।अगर हिम्मत है तो यह किसी दूसरे धर्म के प्रति ऐसी फिल्म बनाकर दिखाएं।

काली सेना प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप ने फिल्म आदिपुरुष का विरोध करते हुए कहा कि यह फिल्म एक षड्यंत्र के तहत बनाई गई है जिसमें हिंदू धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है वह भी ऐसे समय में जब राम मंदिर बनकर तैयार है और जल्द ही उसको सभी भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा ऐसे में इस फिल्म को एक षड्यंत्र के तहत बनाया गया है जिससे हमारे भगवान श्री राम और हनुमान की छवि खराब की जा सके।

उन्होंने कहा की मैं सभी काली सेना के सदस्यों को कहूंगा कि वह अपने आसपास जहां पर भी यह फिल्म लगी है वहां पर इसे बंद कराने का कार्य करें और इस फिल्म का पुरजोर विरोध करें ।इसी के साथ आमजन से भी अपील करना चाहूंगा कि वह इस फिल्म को ना देखे। वही बड़ा उदासीन अखाड़े के संत गोविंद दास ने भी आदि पुरुष फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक समय हुआ करता था जब रामानंद सागर की रामायण को सब एक साथ बैठकर देखा करते थे। जिसमें हमारे धर्म को एक मर्यादित और व्यवस्थित ढंग से दिखाया गया था, आज उसी रामायण की छवि को धूमिल करने के लिए इस फिल्म को बनाया गया है, और हमारे हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया गया है।जिसे कटाई बर्दास्त नहीं किया जायेगा।

Don't Miss

error: Content is protected !!