*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
पिरान कलियर/रहमतपुर रोड स्टेट बैंक के पास खुले ऋषि हेल्थ केअर एंड हॉस्पिटल का आज हॉस्पिटल के MD, डॉ़ गौरव कश्यप द्वारा उद्घाटन  किया गया। इस अवसर हॉस्पिटल की और से डॉ मेहन्द्र कुमार कॉर्डियोलॉजिस्ट जी के सोजन्य से फ्री केम्प लागाया गया जिसमे लगभग (150) मरीजो की जाँच  की गई, जेसे ECG,खून की जाँच वे, दवाईयां भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गयी।इस अवसर पर डॉ़ गौरव कश्यप ने बताया की समाज की सेवा भाव से अपने हॉस्पिटल को शुरू किया है जिसमे सभी योग्ये डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस इस हॉस्पिटल में महिलाओं की बीमारियों का इलाज महिला डॉक्टर द्वारा किया जाएगा हॉस्पिटल में सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जायेगा जेसे हड्डी रोग,त्वचा रोग,गठिया रोग,शुगर,डेंगू,सभी प्रकार के ओप्रशन,पेथोलॉजि लेब,
आई.सी.यु. 24×7 इमरजेंसी और भर्ती ,ECG,ऑक्सीजन,की सुविधाएं भी उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर समाज सेवी इसरार शरीफ ने कहा की योग्य डॉक्टरो के क्षेत्र में होने से क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा क्योकि डॉक्टर का प्रोफेशन केवल धन अर्जित करना  नही बल्कि डॉक्टर के रूप में समाज सेवा भी होता हे मुझे उम्मीद है यह हॉस्पिटल अपने प्रोफेशन के साथ साथ समाज सेवा के भाव से बेहतर कार्य करेगा। में हॉस्पिटल के उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ
इस अवसर पर
डॉ गौरव कश्यप (MBBS,MD)
डॉ़ ओमवीर सिंह कश्यप(MBBS)MD, वर्णिका घलड़ियाल(MS)फार्मेसिस्ट अक्ष्य कश्यप,मुकर्रम अली,अरविंद कश्यप,हाजी शमीम साबरी,आशिफ शमीम साबरी,मोहम्मद अकरम प्रधान,नाजिम त्यागी,कल्लू त्यागी,कासिम खान,आजम शकील,सलीम पिरजी,इंतजार राणा और स्टाप उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!