हमने हजारो किस्से कहानिया सुनी हैं जिनमे हमने सुना हैं की माँ का प्यार सबके लिए एक बराबर होता हैं। लेकिन अब आधुनिकता के युग में इन सबके मायने बदल रहे हैं। आप अगर एक से ज्यादा बच्चों की मां हैं तो क्या आपको एक बच्चा दूसरे से ज्यादा प्यारा है? इसका सीधा सा जवाब होगा- नहीं। पर, बच्चे को भी ऐसा ही लगे, यह जरूरी नहीं। हो सकता है, उसे यह महसूस हो कि उसके साथ पक्षपात होता है। शोध बताते हैं कि अगर बच्चे के मन में ऐसी कोई बात घर करने लगी हो तो उसे दूर करना जरूरी है। उम्र बढ़ने के साथ यह सोच प्रबल होती जाती है। अगर बच्चा पूछे कि आप किसे सबसे ज्यादा पसंद करती हैं तो आपका जवाब दोनों को या सबको होना चाहिए। विशेषज्ञों के अनुसार, बच्चों को समान प्यार की जरूरत होती है। ऐसा न होने पर उन्हें मानसिक और भावनात्मक चोट पहुंचती है।

मम्मी, भाई ने मेरी बुक फाड़ दी। तब तो आपने कुछ नहीं कहा। मुझसे फटी होती तो मुझे कितनी डांट पड़ती। या मम्मी निक्की ने उस दिन पेंसिल बॉक्स तोड़ दिया था। उसके बाद भी पापा ने उससे कुछ नहीं कहा । आज मेरी पेंसिल खो गई तो मुझे इतनी डांट क्यों पड़ रही है? आप दोनों सिर्फ उसी को प्यार करते हो, मुझसे नहीं। बच्चों की शिकायत का लहजा। उनमें गुस्सा, होड़ और जलन जैसी भावनाएं होती हैं। हो सकता है कि उन्हें महसूस हुआ होगा कि उन्हें उनके भाई या बहन की तुलना में कम महत्व दिया जा रहा है। ऐसे में अपने व्यवहार, बातचीत के तरीके, बच्चों को समझाने व डांटने के तरीके में बदलाव लाकर ऐसी स्थितियों से बच सकती हैं। बच्चो को उनके हिसाब से समझाया जा सकता हैं इस समस्या का हल हम खुद ही निकाल सकते हैं ।

error: Content is protected !!