रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
पिरान कलियर।आज शाहजहांपुर से आए समाजवादी पार्टी के चेयरमैन व पूर्व जिलाध्यक्ष तनवीर खान के पिरान कलियर पहुंचने पर समाजवादी अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मौसम अली ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार स्वागत किया और दरगाह साबिर पाक पहुंचकर फुल व चादर पेश कर मुल्क की अमन सलामती की दुआ वे आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के लिए दुआ मांगी इस मौके पर तनवीर खान ने कहा उनकी साबिर पाक में बहुत गहरी आस्था है और मैं समय समय पर दरगाह साबिर पाक पहुंचकर जियारत कर फैज हाशिल करता हूं जिससे बड़ा सकून मिलता है। वही समाजवादी अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मौसम अली ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके परिवार की सलामती की आज खास दुआएं मांगी गई और आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी सरकार बनने के लिए दुआ की गई।इस मौके पर नसीम खान, इमरान, ताबिश,तनवीर रिजवान,फूल मिया गुलशद सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!