एसएसपी के इनपुट पर कैसिनों प्रकरण के बाद जाली नोट मामले में बड़ा खुलासा

कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के प्रभावशाली नेतृत्व में लगातार एक के बाद एक बड़े खुलासे हरिद्वार पुलिस कार रही हैं पुलिस द्वारा बाजार में चलन में आने से पहले ही जाली नोटो का जखीरा पकड़कर नकली नोट बना रहे कथित गैंग का कच्चा चिट्ठा खोल दिया है।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए इनपुट पर सीआईयू रुड़की व कोतवाली रूडकी पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम देते हुए मार्केट मे जाली नोट चलाने जा रहे संदिग्ध को लक्ष्मी बिहार कालोनी को जाने वाले रास्ते के पास से दबोचकर उसके कब्जे से 500-500 रूपये के जाली नोटों की 02 गड्डियां बरामद की। सख्ती से पूछताछ करने पर मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने पास ही स्थित एक कमरे पर छापा मारा।

छापेमारी में पुलिस टीम ने पकड़ में आए संदिग्ध के 02 अन्य साथियों को दबोचकर कमरे के भीतर से 500-500 की जाली नोटो की 10 गड्डियां, 04 मोबाइल फोन, 02 ब्लैक मिरर शीशे बडे, 02 ब्लैक मिरर छोटे, 02 बोतल कैमिकल और 01 प्रिन्टर बरामद किए।

बरामदगी के आधार पर पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली रूडकी मे धारा 230/2025 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं अभियुक्तगणो को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। प्रकरण में 05 अन्य व्यक्तियों का नाम भी प्रकाश में आया है जिनकी तलाश की जा रही है।

error: Content is protected !!