संवाददाता : तसलीम कुरैशी
रुड़की/आज वरिष्ठ समाजसेवी सरफराज उर्फ शेरु मलिक ने एक पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय हरिद्वार,उप जिलाधिकारी महोदय रुड़की,नगर आयुक्त नगर निगम रुड़की को अवगत कराकर मांग की है कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिये नगर निकाय निर्वाचन -2025 आरक्षण का प्राविधान किया गया तथा नगर निगम रूडकी के अन्तर्गत अध्यक्ष एवं विभिन्न 40 वार्डों से महिलाएं एवं अनुसूचित जाति
आरक्षित सीटों पर अनेको वार्डों में महिलायें पार्षद पद पर निर्वाचित घोषित हुई हैं
जिनके निर्वाचित होने
पर उनके पति, पिता, भाई, आदि ने कारों घोडों, रथों आदि पर मालायें डलवाकर विजयी जलूस में अपनी जिन्दाबाद के नारे लगवाये गये हैं तथा इनकी विजयी महिलायें घरों में अन्दर रहीं, तथा चुनाव प्रचार के दौरान भी उन महिलाओं के बजाय उनके परिवार वालों ने ही चुनाव प्रचार किया है ऐसे में ऐसी पर्दा नशीन व घर के दरवाजे के अन्दर रहने वाली महिला पार्षदों का बोर्ड की बैठकों में उपस्थिति के बजाय उनके परिजन, पति,पिता,भाई,आदि भी भाग लेंगे और इसकी पुरजोर कोशिश में रहेंगे कि उनके परिवार से निर्वाचित महिला पार्षद की बजाय उसके परिजन पति, पिता,भाई आदि ही बोर्ड बैठकों का संचालन करें ये नीतिगत निर्णय जो कि गैर कानूनी एव अव्यवहारिक होगा तथा इससे नगर निगम की बोर्ड बैठकों में अव्यवस्था फैलेगी। इस लिये न्यायहित में जनपद हरिद्वार के अन्तर्गत नगर निगम रूडकी,नगर पालिका एवं नगर पंचायत सहित संपूर्ण जनपद मे नगर हरिद्वार में नगर निकाय निर्वाचन-2025 में निर्वाचित हुईं महिलाएं पार्षदों सभासदो को ही बोर्ड बैठकों में उपस्थिति सुनिश्चित करायी जानी तथा उनके परिजनों, पति,भाई, पिता आदि की उपरिथिति को प्रतिबन्धित किया जाना आवश्यक एवं प्रथनीय है। आगे उन्होंने अपने पत्र में कहा कि न्यायहित में जनपद हरिद्वार के अन्तर्गतनगर निगम रूडकी, नगर पालिका एवं नगर पंचायत सहित सम्पूर्ण जनपद हरिद्वार में नगर निकाय निर्वाचन-2025
में निर्वाचित हुई महिलाओं पार्षदों एव सभासदों की ही
बोर्ड बैठकों में उपस्थिति सुनिशिचत करायी जानी तथा उनके परिजनों,पति, भाई पिता आदि की उपस्थिति को पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किया जाना अति आवश्यक है।
सरफराज मलिक उर्फ शेरू मलिक पुत्र श्री अब्दुल मलिक,निवासी: मोहसीन कालोनी ईमली रोड मोहल्ला सत्ती, रूडकी,जिला हरिद्वार।
