दास धर्म अधिपति ने महाकुम्भ मे 1 फरवरी को होने वाले विराट विश्व शांति सनातन संत सम्मेलन कों किया स्थगित
प्रयागराज,महाकुंभ मेले में 29 जनवरी को हुए हादसे को लेकर 1 फरवरी को होने वाला विराट विश्व शांति सनातन संत सम्मेलन कों स्थगित कर दिया गया है।
संत श्री त्रिलोचन दास महाराज, दास धर्म अधिपति ने महाकुंभ मे सेक्टर 21 मे लगे दास धर्म पंथ के सेवा शिविर में संवेदना व्यक्त करते हुए कहां की कुम्भ मेले में श्रद्धालुओं की भारी तादात में उमड़ने के कारण जो हादसा हुआ हैं।वह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा की इस दुखद घटना के बाद भी महाकुंभ में भारी तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं जिससे महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ और मेले की व्यवस्थाओं को देखते हुए हमने निर्णय लिया है, कि शांति और संवेदना के प्रतीक के रूप में सम्मेलन को स्थगित कर देना सुरक्षा और मेले की व्यवस्थाओं के प्रति सही रहेगा। उन्होंने कहा की इसीलिए हमने अपने विराट विश्व शांति सनातन संत सम्मेलन के कार्यक्रम कोस्थगित कर दिया हैं।उन्होंने कहा की हम हादसे के शिकार हुए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते है और कार्यक्रम कों स्थगित करने की घोषणा करते हैं।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं माँ मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि दास धर्म अधिपति संत त्रिलोचन दास महाराज ने जो निर्णय लिया है हम उस निर्णय की सराहना करते हैं. उन्होंने महाकुंभ की स्थिति और महाकुंभ में हुए हादसे को लेकर जो निर्णय लिया है उसके लिए हम उन्हें साधुवाद देते हैं।