रिपोर्ट : मनव्वर कुरैशी
पिरान कलियर/कलियर थाना क्षेत्र के बेडपुर में मेन रोड पर बीती रात दो दुकानों का अज्ञात चोरों द्वारा शटर तोड़कर हजारों की नगदी और सामान चोरी कर लिया गया है। जिसमें एक दुकान स्वामी रूड़की निवासी शेर खान और दूसरा बेडपुर निवासी शावेज़ आलम ने बताया है कि रात करीब 2 और 3 बजे के बीच अज्ञात चोरों द्वारा पहले सीसी टीवी कैमरे तोड़े गए और फिर शटर तोड़कर शेर खान मलिक कंफेक्शनरी की दुकान से हजारों की नगदी चोरी कर ली गई और दूसरी त्यागी जनरल स्टोर स्वामी शावेज़ आलम की दुकान से बताया गया है कि हजारों नगदी और काफी संख्या में सिगरेट के डब्बे चोरी कर लिए गए है। इन दोनो पीड़ितों ने बताया है कि हमारे द्वारा उक्त मामले की तहरीर पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी जी ने बताया है कि बेडपुर स्थित दो दुकानों में चोरी का मामला संज्ञान में आया है जिसकी जांच की जा रही है।

Don't Miss

error: Content is protected !!