रिपोर्ट : मनव्वर कुरैशी
पिरान कलियर/रविवार को 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सभासद नाजिम प्रमुख की बैठक पर ऋषि हॉस्पिटल द्वारा एक मेडिकल कैम्प लगाया गया जिसमे लगभग 100 लोगो ने फ्री मेडिकल कैम्प का लाभ उठाया और सभी दवाई फ्री दी गई और खून की जांच भी फ्री की गई
ऋषि हॉस्पिटल से
डॉक्टर गौरव गिरी एम. बी.बी.एस. (एम.डी.) डॉक्टर सादिक बी.एस. सी.एम.(एल.टी.) टोकनोलोजी, जावेद फार्मिसिट नोशीन, मोहम्मद कैफ आदि ने फ्री मेडिकल कैम्प में अपनी सेवा दी। इस मौके पर सभासद नाजिम प्रमुख ने बताया है कि मैं समय समय पर फ्री मेडिकल कैम्प जिसमें खून आदि की जांच फ्री दवाई दी गई और फ्री इलाज भी दिया जा रहा है और मेरे द्वारा पहले भी फ्री आंखों का कैंप लगाया गया था जिसमें फ्री आंखों की जांच और ऑपरेशन और फ्री इलाज की सुविधा उपलब्ध थी और आगे भी मेरी प्राथमिकता है कि समय समय पर फ्री मेडिकल कैम्प लगाए जाए जिससे क्षेत्र वासियों को इसका भर पूर लाभ मिले और जनता का फ्री मेडिकल सुविधा मिले।