रिपोर्ट : मनव्वर कुरैशी
रुड़की/इमली रोड मोहल्ला सत्ती पार्षद मोहसीन अल्वी के आवास पर जगतब बंधू सेवा ट्रस्ट श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल पटेल नगर देहरादून द्वारा नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया। सुमित प्रजापति ब्रांड एंबेसडर महेंद्र इंद्रेश ने बताया है कि आज हमारे जगतब बंधू सेवा ट्रस्ट श्री इंद्रेश हॉस्पिटल की ओर से नि: शुल्क कैंप का आयोजन किया गया जिसमे बिना टांके मोतिया बिंद का ऑपरेशन (फेको विधि) काला मोतिया की विशेष जांच एवं ऑपरेशन,नि: शुल्क दवाई एवं शुगर जांच,शुगर वाले मरीजों के पेट की जांच,प्लास्टिक सर्जरी (पड़वाल, नाखूना), नासूर का ऑपरेशन (डी.सी.आर) आवश्यक कराए,भेंगापन का ऑपरेशन,नेत्र ऑपरेशन के लिए श्री महेंद्र इंद्रेश अस्पताल देहरादून द्वारा फ्री ले जाया जाएगा, अस्पताल में मरीज के रहने खाने दवाइयो चश्मा वे ऑपरेशन सभी प्रकार की सेवा नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। एवं सभी प्रकार की आंखों की मुफ्त जांच हुई ।श्री महेंद्र इंद्रेश अस्पताल मानव की आदर्श सेवा नि:शुल्क जैसे सामान्य डिलीवरी, नि:शुल्क सिजेटियन डिलीवरी, सामान्य एवं सिजेटियन डिलीवरी आदि सेवा बिलकुल मुफ्त उपलब्ध हैं। सुमित प्रजापती ने बताया आज शिविर में 50 यूनिट ब्लड डुनेट हुआ।और लगभग दो सौ के करीब लोगो ने जांच एवं इलाज कराया।वरिष्ठ समाज सेवी आदिल फरीदी ने कहा समय समय पर ऐसे कैंप लगाने चाहिए जिससे समाज में ऐसे लोगो को इसका लाभ मिल सके जो इलाज कराने में असमर्थ है। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता एक ऐसे समाज सेवी है जो कही पर भी किसी भी समाज जनहित सामाजिक कार्यक्रम हो वो वहा पर पहुंचकर उस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान देते है। पार्षद मोहसीन अल्वी ने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्र वासियों इसकी जानकारी उपलब्ध कराकर इस कैंप का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया। वही समाज सेवी शेरू मलिक ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य भूमिका निभाई। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी एवं कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता,वरिष्ठ समाज सेवी आदिल फरीदी,पार्षद मोहसीन अल्वी,शेरू मलिक,मोहम्मद ताहिर माहीगीर,शकील अहमद, शौकीन अल्वी, शाहिद अल्वी,नासिर मलिक,मुनीर आलम,मुन्ना खान, रहीस,साहिल,मीर हसन आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!