रिपोर्ट : ब्यूरो चीफ बी.के.के. न्यूज
रुड़की/वर्ष 2021 से चले आ रहे मुकदमों में सी.जे.एम हरिद्वार द्वारा कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद के खिलाफ बेलेबल वारंट जारी किए हैं मुकदमों के वादी रामपुर निवासी मुबारिक ने बताया है कि वर्ष 2021 में कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद के खिलाफ तीन मुकदमे मुबारिक बनाम फुरकान अहमद अंतर्गत धारा 138 एन आई एक्ट थाना कोतवाली गंगनहर माननीय न्यायालय में दायर किए थे लेकिन कलियर मौजूदा विधायक पिछले कई वर्षों से माननीय न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे जिसके कारण माननीय न्यायालय सी.जे.एम. हरिद्वार द्वारा विधायक फुरकान अहमद के खिलाफ बेलेबल वारंट जारी कर 21 अक्टूबर 2024 तक माननीय न्यायालय में उपस्थित होने को कहा है मुबारिक ने बताया है कि मौजूदा विधायक फुरकान अहमद ने मेरे लाखों रुपए हड़प रखे हैं इसी कारण मुझे न्यायालय की शरण में जाना पड़ा।
