रिपोर्ट:- तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर। आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी भारत एकता मिशन के वरिष्ठ नेता एवं जिला सचिव मोहम्मद तालिब ने आगामी ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर मरगुबपुर दीदाहैदी से ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। मोहम्मद तालिब ने कहा है कि मेरी पार्टी व संगठन व मेरी पार्टी के साथियों और मेरे ग्रामवासियों ने मुझ पर भरोसा जताकर मुझे ग्राम मरगुबपुर दीदाहैदी से प्रधान पद पर चुनाव लड़ने के लिए समर्थन किया है। इसी को लेकर मैं इनका आभार व्यक्त करते हूं और इनको विश्वास दिलाता हूं कि जो मेरे ग्रामवासियों ने मुझ पर भरोसा जताया है,मैं इनके दिए इस सम्मान की कदर करता हूं और इनके इस विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा और अगर जनता ने मुझे इस सेवा करने का मौका दिया तो मैं तन मन धन के साथ चोबीस घंटे इनकी सेवा करूंगा।
