रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/ 21 फरवरी 2024 से सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी जी के जन्म दिन के शभावसर पर मोहम्मद इंतजार (अलीशा ट्रेडर्स) प्रधान प्रतिनिधि पीरपुरा एवं वरिष्ठ नेता सुराज सेवा दल ने जो नगर पंचायत पिरान कलियर के चारो गांव में किसी भी भाई बेटी की शादी हो उसको अपनी ओर से *छत का पंखा,दीवार घड़ी,प्रेस,मिक्सी,ग्यारह बर्तनों का सैट,लोहे का ताला बाल्टी,गोल टप,1100 रुपए नकद कपड़ो के लिए* ये सब सामान आज मुकर्रबपुर नई बस्ती में एक भाई की बेटी की शादी है उनको दिया गया है। जिसमे उस परिवार ने ये समान लेकर मोहम्मद इंतजार का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि ऐसे दिल वाले लोगो के कारण ही गरीबों की बेटियो की शादी में मदद मिलती है जो ये समान इस समय बहुत बड़ा सहारा होता है।