रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/कलियर पीपल चौक स्थित सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के दिशा निर्देश पर मोहम्मद इंतजार प्रधान प्रतिनिधि पीरपुरा एवं वरिष्ठ नेता सुराज सेवादल के नेतृत्व में बुधवार को सुराज सेवा दल के काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पिरान कलियर पीपल चौक स्थित पेयजल निगम के चीफ इंजीनियर कुमाऊँ का पुतला दहन कर सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने पेयजल निगम के चीफ इंजीनियर कुमाऊ मुर्दाबाद के नारेबाजी कर पुतला दहन किया। वही मोहम्मद इन्तजार ने पेयजल निगम के चीफ इंजीनियर कुमाऊ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एई से चीफ इंजिनियर के बनने के सफर में सैकड़ो करोड रुपए की संपत्ति अर्जित की है और आय से अधिक की संपत्ति अर्जित कर ली यह सारा भ्रष्टाचार से कमाई हुई व जनता का हक छीनकर कमाई हुई अकुक संपत्ति है जिसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए विजिलेंस की जांच हुई तो सचिव द्वारा 1.85 लख रुपए की पेनल्टी डालकर बहाल कर दिया गया जबकि उसको जेल की सलाखों के पीछे भेजना चाहिए था और उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर उस संपत्ति को सरकार में निहित करना था और अगर ऐसा नहीं होता है तो सुराज सेवा दल पूरे घटनाक्रम की सीबीआई जांच कराने के लिए लड़ेगा।और पूरे दल के साथ बड़ा आंदोलन करेगें।
इस मौके पर रहीस अहमद, मास्टर मौसम अली, साबिर राणा,जिशान मिर्जा, शहरान त्यागी, डॉ० सोनू कुमार, अकलीम त्यागी, कामिल चौधरी,हसरत साबरी,मुन्तजिर, जमाल अहमद, इरफान अहमद, राव आफताब,पेंटर सलमान,अफसर, राव आलम, राशिद,अहतसाम, बालू, असलम,सलीम आदि मौजूद रहे ।