रिपोर्ट : मनव्वर कुरैशी
रुड़की/ रविवार को अन्नपूर्णा स्वीट्स के सामने देहरादून रोड शेखपुरी में ग्राफिक डिजाइनिंग डिजिटल जोन एवं हरिद्वार टाइम्स के ऑफिस का उद्घाटन करते हुए शुभारंभ किया गया जिसके ऑनर फरमान मलिक ने बताया है कि हमारे यहाँ उपर्युक्त ग्राफिक डिजाइनिंग के कार्य उचित रेट एवं अच्छी क्वालिटी में मिलेंगे।और इससे रुड़की क्षेत्र वासियों के लिए ये एक शुभावसर है।डिजिटल जोन में आपको फ्लेक्स बोर्ड, आउटडोर – इंडोर प्रिंटिंग, विजिटिंग कार्ड, 3D वॉलपेपर, डिजिटल विनाइल सहित अन्य प्रिंटिंग के सभी कार्यों की सुविधा मिलेगी। इस शुभावसर पर न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर के अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी ने शुभकामनाएं दी। इस शुभावसर पर सभी न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। शहीद अंसारी,शान,जावेद, पप्पू, आदि लोगो ने उद्घाटन में पहुंचकर शुभकामनाएं दी।
