रिपोर्ट : सीमा कश्यप
हरिद्वार/आज रोशनाबाद क्षेत्र के न्यू सेट थामस एकेडमी नवोदय नगर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे हिमालयन अस्पातल, जौलीग्राट, देहरादून की ब्लड बैंक की टीम ने प्रतिभाग किया। आज मौसम काफी खराब होने बावजूद महिला दानदाताओ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया जिसमे में कुल 75 लोगों ने रक्तदान किया इसमे लगभग 100 से ज्यादा लोगों ने चैक अप करवाया जिसमे केवल 45 लोग ही रक्ब देने योग्य पाये गये देशाहित के सचिव / अध्यक्ष नीरज प्रेमी जी ने कहाँ देशहित समिति समाज के लिए आए दिन इस प्रकार के कार्य करती आ रही है और निरंतर कार्य करेगी रक्त दान से किसी का जीवन बचाने में सहयोग मिलता यह बहुत बढ़ी सेवा है। न्यू सेट थॉमस स्कूल के श्री तनिष्क जी एवं श्री पुनीत पाल जी ने कहा कि देशहित समिति के इस प्रकार अन्य कार्यक्रम में सहयोग करता रहेगा स्कूल के स्टाफ ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमे आज प्रथम बार स्कूल अध्यापक जितेंद्र थर्मा ने रक्तदान किया इसके अलावा श्रीमती सरोज अध्यापिका व स्कूल चालक सहित अन्य ने भी रक्त किया। इस मौके पर हिमालयन अस्पताल टीम की तरफ से डॉ प्रियांक वशिष्ठ , श्री मनोज मंसी, श्री अर्जुन सिंह, भूपेन्द्रसिंह, राजकुमार सोलंकी, सतीश पाल, ललित थापा मौजूद रहे। इसके आलावा देशहित समिति के नीरज प्रेमी जी ने स्कूल प्रवन्धक व हिमालय अस्पातल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। देशहित समिति के राकेश धीमान, सोनू कुमार,अनिल व दीपक नौटियाल, चेयरमैन प्रतिनिधि, तरुण , संचित डागर सुरेन्द्र गुप्ता जी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!