रानीपुर पुलिस ने 5000 का ईनामी अपराधी,जो काफी लम्बे समय से अपह्रण के मामले में पुलिस से बचकर फरार चल रहा था को धर दबोचने में सफलता हासिल की हैं ,आपको बतादे की माह जनवरी 2024 में सलेमपुर महदूद रानीपुर हरिद्वार निवासी द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को बहलाफुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में कोतवाली रानीपुर में मुकदमा पंजीकृत करवाया गया था , जिसमें कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा पूर्व में नाबालिग अपह्रता को बरामद कर उसे बहलाफुसलाकर भगा ले जाने वाले प्रतिवादी शिवम पुत्र प्रसादी निवासी इस्माईलपुर दमी थाना बढापुर जिला बिजनौर उ0प्र0 का नाम प्रकाश में आया, जो काफी समय से लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त अपराधी पर रू-5000/- का ईनाम घोषित किया गया ।
वर्तमान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वारद्वारा ईनामी/वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में उपरोक्त रू0 5000/- के ईनामी अपराधी शिवम पुत्र प्रसादी निवासी इस्माईलपुर दमी थाना बढापुर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 27 वर्ष की गिरफ्तारी एवं तलाश हेतु कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये उक्त ईनामी अपराधी को मुखबिर की सूचना पर जीन्द हरियाणा से पोक्सो अधिनियम में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0 को आज मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।