रिपोर्ट : मनव्वर कुरैशी
हरिद्वार/मामला बहादराबाद ब्लॉक के ग्राम नगला खुर्द का प्रकाश में आया है जहा पर कुछ कथित अधिकारियों की मिलीभगत के चलते फर्जी प्रमाण – पत्रों के आधार पर डेढ़ वर्ष प्रधानी कराने का आरोप है और जिलाधिकारी के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट उदयवीर सिंह को जांच कर सीडीओ प्रतीक जैन हरिद्वार को मामला को सुनकर निस्तारण करने के आदेश दिए गए थे और मामला सत्य पाया गया था इसके बाद भी सीडीओ हरिद्वार प्रतीक जैन ने उक्त में तारीख पर तारीख पर लगाकर फर्जी पाए गए प्रमाण – पत्रों पर बहादराबाद ब्लॉक के ग्राम नगला खुर्द की प्रधान रेशमा को फर्जी प्रमाण – पत्रों के आधार पर प्रधानी करने का मौका देते रहे लेकिन आज सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में सीडीओ हरिद्वार प्रतीक जैन के कार्यालय का घेराव करते हुए कथित सीडीओ की भ्रष्ट कार्य प्रणाली को उजागर करते हुए जमकर धरना प्रदर्शन किया जिसको देखकर सीडीओ हरिद्वार प्रतीक जैन कार्यालय के पीछे के रास्ते से कार्यालय से नदारद हो गए।जिसके बाद सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी का क्रोध और अधिक बढ़ गया और जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सीडीओ प्रतीक जैन के खिलाफ जमकर नारे बाजी करने लगे जिलाधिकारी के निर्देश पर मौके पर पहुंचकर एस डी एम लक्ष्मी राज चौहान ने आगामी 4 मार्च को मामले के निस्तारण का आश्वासन दिया तभी जाकर सुराज सेवा दल ने धरना समाप्त किया।धरना प्रदर्शन करने वालो में सुराज सेवादल के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र बिष्ट,प्रदेश प्रवक्ता आशीष दीक्षित,प्रेद्श उपाध्यक्ष:अजय मौर्य,प्रदेश संगठन मंत्री अतीश मिश्रा,रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र राघव,हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष अजय सिंह,हरिद्वार विधानसभा उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,रानीपुर विधानसभा उपाध्यक्ष राजू मिश्रा,शिवालिक नगर अध्यक्ष मोनू पाल,रावली महदूद वार्ड अध्यक्ष सचिन शर्मा,अशोक पाठक,सर्वेश,रवि, एवं हमारी मात्र शक्ति:- महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष हिमानी अग्रवाल,नेहा राघव,सोनम,परमजीत कौर,उषा पाठक,संजू,सिरया,माया ,रीकू सिंह,सुधा शर्मा,अंजली त्यागी,रीता,उर्मिला, विनोद देवी,बबली,रचना, लक्ष्मी,संगीता,वंदना शर्मा, मोहम्मद इंतजार प्रधान प्रतिनिधि पीरपुरा एवं वरिष्ठ नेता सुराज सेवा दल उत्तराखंड, प्रधान मुजफ्फर अली,बुक्कनपुर प्रधान प्रतिनिधि साबिर राणा, ग्राम खटका उपप्रधान नफीस अहमद,रहीस अहमद पिरान कलियर विधानसभा अध्यक्ष सुराज सेवा दल, सनववर अली अंसारी,मास्टर मौसम अली, मुर्तज, डा० फैजान अली,अलीजान, हिफाजत,हाजी इरफान अहमद,उस्मान अहमद,रहीस अहमद,साजिद अली,सत्तार अली, नफीस अहमद,मुर्सलीन, जावेद,नावेद, नौशाद अली,नईम,हारून, नावेद अली,जावेद अली,मुस्तकीम,ग्राम नगला खुर्द से मेहरबान अली और उनके साथ काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!