रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/सोमवार से शुरू हुए दो दिवसीय बॉबी आयरन ट्रॉफी ओपन बॉडी बिल्डिंग एंड आर्म वेस्टलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमे मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे पीरपुरा प्रधान प्रतिनिधि एवं सुराज सेवादल के वरिष्ठ नेता मोहम्मद इंतजार ने फीता काटकर कराया शुभारंभ,और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए 5100 रुपए भेंट किए। इस अवसर पर चैंपियनशिप कराने वाली समस्त कमेटी एवं कमेटी अध्यक्ष गुलजार अहमद उर्फ बॉबी भाई ने मोहम्मद इंतजार और उनके साथियों का दिल से शुक्रिया अदा करते उनका जोरदार खैरमकदम किया। इस अवसर पर मोहम्मद इंतजार ने नगर पंचायत पिरान कलियर के चारो गांवों के लिए मंच के माध्यम से एक अनोखी घोषणा करते हुए जनहित में कहा कि जिस भाई की बेटी की शादी हो वो मेरे शोरूम (अलीशा ट्रेडर्स) बेडपुर चौक भगवानपुर बाई पास पिरान कलियर से *जैसे छत का पंखा, दीवार घड़ी,प्रेस,मिक्सी,लोहे का तसला,गोल टप,ग्यारह बर्तनों का सैट,दो कुर्सी,एक मेज,वे 1100 रुपए कैश कपड़ो के लिए* लेकर जाए इस अवसर पर खिलाड़ियों ने चैम्पियनशीप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित शिवा चौधरी सिकेट्री आर्म वेस्टलिंग उत्तराखंड,जिशान सिकेट्री आर्म वेस्टलिंग हरिद्वार, शहरान त्यागी, गुलफाम साबरी,अक्लीम त्यागी,रहीस अहमद,मौसम अली,पहलवान गुड्डू कुरैशी,मुस्तफा त्यागी, इस्तखार अमन साबरी,मेहरबान अली, फारूक,वसीम,फईम कुरैशी, सागर,अरशद,,मुन्ना मिर्जा आदि मौजूद रहे।