रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/हिंदू मुस्लिम एकता की मिशाल बन रहे प्रधान प्रतिनिधि एवं सुराज सेवादल के वरिष्ठ नेता मोहम्मद इंतजार एक से बढ़कर एक कार्य कर रहे है। इसी को आगे बढ़ाते हुए आज रविदास जयंती के मौके पर नगर पंचायत पिरान कलियर गांव बेडपुर के हरिजन भाईयो को अंबेडकर सेवा समिति को 5100 रुपए भेंट किए। इतिहास पर इतिहास रचकर लोगो के दिलो पर राज कर रहे है हर तरफ पीरपुरा प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार (अलीशा ट्रेडर्स) की जय जयकार हो रही है। प्रधान प्रतिनिधि पीरपुरा एवं वरिष्ठ नेता सुराज सेवादल मोहम्मद इंतजार ने धर्म जात से ऊपर उठकर एक से एक बढ़कर कार्य कर रहे है और एक खूबसूरत हिंदुस्तान बनाने में अपना योगदान देते चले आ रहे है ऐसे नेताओ की वजह से हिंदुस्तान की मिशाल लोग विदेशो में बड़े गर्व के साथ देते आ रहे है इन्ही जैसे नेताओं की वजह से हमारा हिन्दुस्तान एक गुलदस्ते की तरह है जिसमे हर तरह तरह के फूल है और सदियों से हिंदू ,मुस्लिम, सिख, ईसाई बड़े प्यार मोहब्बत के साथ रहते चले आ रहे है। ये ही तो एक खूबसूरत हिंदुस्तान है। आज मोहम्मद इंतजार को हर एक कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में बुलाए जा रहे है मोहम्मद इंतजार आज सभी के दिलो की धड़कन बनकर एक ईमानदार कर्मठ जुझारू अपनो के सुख दुख में साथ खड़े रहने वाले नेता है।विधायक सहित किसी भी जनप्रतिनिधि इस समय कही नजर नहीं आ रहे है और जगह जगह मोहम्मद इंतजार का भव्य स्वागत हो रहा है। इस अवसर पर अंबेडकर सेवा समिति ग्राम बेडपुर के अध्यक्ष : डॉ० सोनू कुमार,उपाध्यक्ष : हरी कुमार, रोहित,विकास,रोबिन,राहुल,मंजीत, दक्षित,सूरज आदि उपस्थित रहे।