रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर(रजि०) की मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र में बढ़ते हुए अपराध,वेश्यावृत्ति और अन्य असामाजिक बुराइयों को लेकर चिंतन और मंथन किया गया। मीटिंग में आगामी लोकसभा 2024 के चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई।
न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर की मासिक बैठक को संबोधित करते हुए क्लब के अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी ने कहा कि संविधान में चौथे स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया के लोग वर्तमान समय में आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक रूप से शोषित और उपेक्षित हो रहे हैं। औराें को आगे बढ़ाने और उनकी आवाज बुलंद करने वाले मीडिया कर्मियों की अपनी आवाज ही दब कर रह गयी है। ऐसे में अपने अधिकार को प्राप्त करने के लिए पत्रकारों को संगठित होकर संघर्ष का मार्ग अपनाना ही विकल्प रह गया है। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि कलियर क्षेत्र में बढ़ते अपराध और अन्य असामाजिक गतिविधिया चिंता का विषय है। कलियर क्षेत्र में क्राइम का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है।यहां बढ़ते देह व्यापार से ये धार्मिक स्थल शर्मशार हो रहा है। एक कथित महिला के द्वारा की जा रही वेश्यावृत्ति से ये धार्मिक स्थल की बदनामी हो रही हैं। प्रशासन को ऐसे घटिया अपराधिक मामलों पर गंभीरता दिखानी होगी ताकी ऐसे मामलो पर तत्काल प्रभाव से रोक लग सके और ऐसे लोगों पर फौरी तौर पर कार्रवाई करनी चाहिए ।
न्यू प्रेस क्लब की बैठक में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आये दिन पत्रकारों को हमेशा जोखिम भरा काम के साथ समय बीताना पड़ता है। न तो कोई सुरक्षा है और न ही बीमा है। बीते सालों में मुख्यमंत्री ने पत्रकार बीमा योजना का शुभारंभ हुआ था जो अब पूछने वाला भी कोई नहीं है।
क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण नितांत आवश्यक है कलियर में बढ़ रही वेश्यावृत्ति पर तत्काल रोक लगनी चाहिए और ऐसे लोगों पर जो इस घटिया कृत को अंजाम दे रहे हैं सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
बैठक में पत्रकारों के वर्तमान स्थिति और भावी कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा के उपरांत न्यू प्रेस क्लब के पदाधिकारीयो ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के विषय पर भी विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही साथ पत्रकारों की समस्या का निदान के लिए एक शिष्टमंडल द्वारा जिला स्तर तक के अधिकारियों से मुलाकात करने का निर्णय लिया गया।
इस मौके पर उपस्थित अध्यक्ष : मनव्वर कुरैशी,महासचिव : जावेद अंसारी, उपाध्यक्ष : सरवर सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष :जावेद साबिर, सचिव : तौकीर मलिक, नौशान रजा,नौशाद अली,फहीम अहमद राज,आसिफ मलिक, सीमा कश्यप,आफरीन बानो, मोहम्मद आरीफ कुरैशी,फरमान मलिक, तसलीम कुरैशी, दिलदार अब्बासी,शाहनवाज खान,शान साबरी, बैठक में न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर (रजि०) के सभी पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहे।