रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
मंगलौर/पीरपुरा/ नारसन ब्लॉक का ग्राम पीरपुरा रच रहा है इतिहास पर इतिहास सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी की मेहनत और अपने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के लिए दिन रात 24 घंटे उनके हर एक कार्यों को संबंधित अधिकारियों से अपने संविधान के अधिकार द्वारा दिए गए अधिकार का पालन कराते हुए कराना क्षेत्र में जमकर सुराज सेवादल और प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी की जमकर जय जयकार हो रही है। जिसमे पीरपुरा के प्रधान प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नेता सुराज सेवादल मोहम्मद इंतजार (अलीशा ट्रेडर्स) का भी बड़ा योगदान है। जिन्होंने जिला हरिद्वार से सुराज सेवादल द्वारा लोगो के कार्यों को कराकर हजारों लोगो को सुराज सेवादल की सदस्यता दिलाकर एक बड़े दल की पहचान दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई है। उसी के परिणाम आज नारसन ब्लॉक के ग्राम पीरपुरा में भी दिखाई दे रहा है और मोहम्मद इंतजार ने पूरे गांव में विधुत विभाग से 40 लाख रुपए का कार्य कराकर एक रिकॉर्ड बना डाला है। जिस कार्यों की इस गांव में वर्षो से आवश्यकता थी वो अब मोहम्मद इंतजार द्वारा संपन्न कराए जा रहे है । गांव के हर घर तक पहुंचाई जा रही है विधुत लाइनें जहा पर 100 का था ट्रांसफार्मर वहा पर 250 का रखवाया,जहा पर 250 का था ट्रांसफार्मर वहा पर 400 का रखवाया। पूरे गांव में जहा विधुत पोल कम थे वहा पूरे कराए पुरानी लाइनों को बडलवाकर नई लाइनें खिंचवाई और लोगो को अच्छे स्तर से बिजली मिलनी शुरू हो गई है जिसका श्रेय सुराज सेवादल सहित इन दोनो भाईयो को जाता है। और ग्रामवासियों का भी यही कहना है।

error: Content is protected !!