रिपोर्ट : मनव्वर कुरैशी
मंगलौर/पीरपुरा/75-वां गणतंत्र दिवस मंगलौर एवं आसपास के क्षेत्रों में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पीरपुरा में सार्वजनिक ध्वजारोहण कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मुजफ्फर अली एवं मोहम्मद इंतजार प्रधान प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नेता सुराज सेवादल उत्तराखंड(अलीशा ट्रेडर्स) के ऑनर ने ध्वजारोहण कर अपने देश में संविधान लागू हुआ था उस पर रोशनी डालते हुए उपस्थित गणों को संबोधित किया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मोहम्मद इंतजार(अलीशा ट्रेडर्स) ने ध्वजारोहण किया तथा समस्त ग्रामवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज ही दिन हमारे देश का अपना संविधान लागू हुआ था। ये दिवस हमारी आजादी का यह पर्व है हमें उन शहीदों की अमर गाथाओं का स्मरण कराता है,जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए देश को गुलामी की जंजीर से मुक्ति दिलाने के लिए अपनी जानें कुर्बान कर दी थी।उन्होंने कहा कि ये पर्व उसी का प्रतीक है आज पूरा देश आजादी कि 75-वीं गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ मना रहा है और यह हम सभी ग्राम वासियों के लिए बड़े सौभाग्य की बात है।उन्होंने ग्राम वासियों का आह्वान किया कि वह अपने गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें तथा गांव पीरपुरा को एक सुंदर ग्राम बनाने में अपना योगदान दें।उन्होंने सार्वजनिक रूप से सभा को संबोधित किया।संबोधन के पश्चात मोहम्मद इंतजार द्वारा स्कूल एवं आंगनबाड़ी के सभी छात्र – छात्रों को पठान सामग्री एवं मिष्ठान वितरित की गई।इस अवसर पर प्रधान मुजफ्फर अली,एडवोकेट पदम सिंह,नदीम आलम,प्रिंसिपल मोहम्मद इकराम ने आजादी के शुभावसर पर अपने अपने संबोधन में उपस्थित गणों को अपने संविधान और आजादी और देश के अमर शहीदो की बलिदान (कुर्बानी)को याद कर उस पर रोशनी डाली। तथा स्कूली छात्र छात्राओ द्वारा देशभक्ति गीतों पर नृत्य किया गया।इस मौके पर काफी संख्या में स्कूल के बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।