रिपोर्ट : सीमा कश्यप
हरिद्वार/विधायक मदन कौशिक ने श्रीराम चौक सेवा समिति के अध्यक्ष ओम पाहवा के संयोजन में भगवान राम की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया। साथ ही में बाजारों में आतिशबाजी कर मिठाई वितरण कर दीप जलाकर प्रभु राम का गुणगान कर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। मदन कौशिक ने कहा कि आज का दिन 22 जनवरी कभी कोई भारतवासी भूल नही पाएगा आज कई पीढ़ियों के बाद जो सपना पूरा हुआ वो अकल्पनीय है प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बनाने का करोड़ो भारतवासियों का सपना पूरा करने के लिए प्रयासरत एक एक रामभक्त के साथ देश के प्रधानमंत्री मोदी जी एवं योगी जी बधाई के पात्र है जिन्होंने इस आस्था के केंद्र को इतनी भव्यता के साथ तैयार किया कि वो हर भारतवासी के लिए विश्व का सबसे बड़ा आस्था का केंद्र बन चुका है। श्रीराम चौक सेवा समिति के अध्यक्ष ओम पाहवा ने कहा कि आज के दिन को ऐतिहासिक दिन बनने के साथ एक नया इतिहास बनने वाले दिवस के रूप में आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेगी और देश में दो दिन दिवाली मनाएगी। बिट्टू सागर लाइट हाउस ने कहा ये नए भारत के युग का आगाज है राम युग की शुरुवात है जो हमारे देश को नई दिशा दशा देगा देश और विकसित होगा।इस अवसर पर काफी संख्या में रामभक्त उपस्थित रहे।

Don't Miss

error: Content is protected !!