रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/आज बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए पिरान कलियर स्थित दरगाह क्षेत्र में फुटपात पर सो रहे गरीब लोगो को मौके पर पहुंचकर ठंड से बचाव हेतु कम्बल उढ़ाकर इंसानियत की मिशाल पेश की।उनकी साथ दरगाह प्रबंधक रजिया भी साथ रही।इस मौके पर उन्होंने बताया है कि आज दरगाह प्रबंधन की तरफ बढ़ती ठंड को देखते हुए बेसहारा गरीब लोगो को कम्बल वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया और ये कार्यक्रम आगे भी बराबर जारी रहेगा जिससे जरूरत मंदो को इस भयंकर ठंड से बचाया जा सके।और अलाव का भी सरकार के आदेशानुसार जगह जगह माकूल इंतजाम किया जा रहा है। और आगे जो भी स्थिति होगी उससे निपटने के लिए दरगाह प्रबंधन बराबर कार्य कर रहा है।इस अवसर पर बेहरोज आलम,गुलफाम शेख,खालिद मंसूरी,मेहताब अली,अजहर प्रधान,मोहम्मद इस्तखार अमन साबरी आदि मौजूद रहे।