हरिद्वार : जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में शानिवार को मेला नियंत्रण भवन (सीसीआर ) में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत दिनांक-14 से 22 जनवरी, 2024 तक स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत समस्त मंदिरों देवालयों, घाटों एवं चौराहों तथा धार्मिक स्थलों पर वृहद सफाई अभियान के संबंध में एक बैठक आयोजित हुई l

जिलाधिकारी ने बैठक में आगामी 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में घटित होने वाली ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा का उल्लेख करते हुए कहा कि इसको दृष्टि में रखते हुए स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत दिनांक 14 से 22 जनवरी, 2024 तक स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत जनपद के समस्त मंदिरों, देवालयों, घाटों एवं चौराहों तथा धार्मिक स्थलों पर वृहद सफाई अभियान चलाने के साथ ही लाइटिंग, दीप प्रज्ज्वलित करने की व्यवस्था की जायेगी तथा आम जन को इस कार्यक्रम से जोड़ा जायेगा l उन्होंने कहा कि इस पावन मौके पर पुष्प वर्षा करने पर भी विचार किया जा रहा है l

बैठक में एनएसएस के पदाधिकारियों ने बताया कि वे इस पावन अवसर पर ज्वालापुर के राम चौक पर 5100 दीपक जलाये जायेंगे l श्रीगंगा सभा के पदाधिकारियों ने बैठक में बताया कि संस्था मकर संक्रान्ति पर्व पर वृहद दीपोत्उत्सव का आयोजन करेगीl जिलाधिकारी ने श्रीगंगा सभा के पदाधिकारियों से अपील की कि वे हरकीपौडी से राम धुन का प्रसारण भी करें l इसी तरह अखाड़ों के प्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि इस अवसर पर दीप जलाने के साथ ही सफाई के भी विशेष आयोजन किये जायेंगे l स्वयं सेवी संस्थाओं ने भी बैठक में इस अवधि में अपना पूरा सहयोग देने का आश्वाशन दिया l

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि घाटों आदि जहां पर भी अतिक्रमण है, उसे हटाया जाये तथा घाट साफ- सुथरे तथा सुंदर नजर आने चाहिए l

Don't Miss

error: Content is protected !!