रिपोर्ट : मनव्वर कुरैशी
पिरान कलियर/ इतवार को कलियर क्षेत्र के मेहवड स्थित तारबाड़ स्टेडियम स्टेडियम में मेहवड प्रीमियर लीग ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। इस अवसर सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के दिशा निर्देश पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मोहम्मद इंतजार प्रधान प्रतिनिधि पीरपुरा एवं वरिष्ठ नेता सुराज सेवादल उत्तराखंड ने फीता काटकर उद्घाटन किया और टूर्नामेंट का शुभारंभ कराया और खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए मोहम्मद इंतजार ने अपनी ओर से 5100 रुपए भेंट किए। मोहम्मद इंतजार ने कहा है कि खेल प्रतियोगिता से बच्चो के शरीर और दिमाग का विकास होता है और समय समय पर खेलो का आयोजन होना चाहिए।जिससे हमारे बच्चे हमारे बच्चे देश का भविष्य है इनको प्रोत्साहित करते रहना चाहिए।कमेटी अध्यक्ष :- इसरार अली, डॉक्टर शौकीन मलिक,गुलफाम मलिक, सलमान, उस्मान आदि ने सभी टूर्नामेंट कराने वाले साथियों की ओर से मुख्य अतिथि मोहम्मद इंतजार(अलीशा ट्रेडर्स) का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्रिकेट कमेटी:-शेरखान, अनुप पाल, सलमान उर्फ मलिंगा, राशिद भाई कालोनी वाले, तनवीर ताऊ जी, सुमित शर्मा,नदीम कस्सार, अजय सैनी उर्फ राजू ओमपाल सैनी बाजूहेडी, जितेंद्र सैनी बाजुहेड़ी और समस्त ग्राम वासी मेहवड़ कलां आदि मौजूद रहे।

Don't Miss

error: Content is protected !!