रिपोर्ट: मनव्वर कुरैशी
रुड़की/ नगर के अंतर्गत क्रिकेट की अलग जगाने वाले महान क्रिकेटर और रुड़की क्रिकेट के स्तंभ भीष्म पितामह पंकज शर्मा अब हमारे बीच नहीं रहे उन्होंने अंतिम सांस आज साइन 7:00 बजे ली उनके हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गई गौरतलाप है कि पंकज शर्मा रुड़की में क्रिकेट के जनक थे उनके द्वारा रुड़की क्रिकेट समेत सभी क्षेत्रों में क्रिकेट क्षेत्र में अपूर्ण योगदान दिया गया आज उनके जाने से रुड़की में शोक छा गया सभी क्रिकेट प्रेमियों में पंकज शर्मा के जाने से एक धक्का लगा है रुड़की सपोर्ट क्लब के कोच गुरविंदर गुरी ने कहा पंकज शर्मा क्रिकेट के जनक थे और सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए सम्मानिय थे सीवर गंगा विभाग के सहायक अभियंता जुनैद गौड ने बताया वो जब भी साइट पर निरीक्षण के लिए जाते पंकज शर्मा उन्हे अक्सर नेहरू स्टेडियम ग्राउंड या अन्य स्कूल्स के ग्राउंड में क्रिकेट सेवा में लगे रहते थे गरीब बच्चो को क्रिकेट किट समेत अनेक सहायता स्वम के खर्चे से कराते थे उनका जाना क्रिकेट प्रेमियो के लिए अपूर्णीय क्षति है। अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा भगवान पंकज शर्मा जी के परिजनों मित्रजनों को सब्र दे और उन्हे उच्च स्थान प्रदान करे वरिष्ठ पत्रकार मनवर कुरेशी ने पंकज शर्मा जी के निधन पर दुख व्यक्त किया है उन्होंने बताया पंकज शर्मा जी एक उच्च कोटि के व्यक्ति थे ऐसे इन्सान का जाना बहुत दुखद है।

error: Content is protected !!