रिपोर्ट:-तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/शनिवार को पिरान कलियर के बेडपुर स्थित शेमफील्ड स्कूल में प्रथम राज्य स्तरीय खो खो चैंपियनशिप 2023 का दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सुराज सेवादल को आमंत्रित किया। सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के निर्देश पर सुराज सेवादल के वरिष्ठ नेता एवं पीरपुरा प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे साथ में साबिर राणा,हाजी इरफान अहमद,साजिद अली,उस्मान अली का जोरदार स्वागत किया गया। मोहमद इंतजार ने कार्यक्रम का शुभारंभ कराते हुए अपने संबोधन में बच्चो को खेल जगत में आगे बढ़ने और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए 11 हजार रुपए बच्चो के हौसला अफजाई करते हुए भेंट किए। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर दिनेश कुमार ने समस्त स्टाफ और बच्चो की ओर से मोहम्मद इंतजार एवं समस्त उपस्थित गणों का आभार व्यक्त किया। खो खो चैंपियनशिप 2023 प्रतियोगिता में टिहरी, पिथौरागढ़,चमोली,देहरादून, उदमसिंहनगर,हरिद्वार आदि जिलों से स्कूल के बच्चो ने भाग लिया। इस अवसर पर खो खो एसोसिएशन संघ से राजीव मेहता,सुधांशु मित्तल,एम. एस. त्यागी, डी.के. सिंह, डी.के. सिंह, जहीर अहमद, चैंपियन सूरज रोड,चंचल रोड, सुरेंद्र कुमार भुटियानी, रजत शर्मा, डॉक्टर शिवराज सिंह, मनोज कुमार अग्रवाल, गौरव शर्मा, रजनीश सैनी,आशीष सैनी, शोभित चौधरी, गुलजार,गोपाल सिंह, इमरान सादिक, सेम अली, प्रियांशु चौधरी,नई आवाज न्यूज चैनल के संपादक अमजद उस्मानी सहित समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।
