हरिद्वार, प्रभारी चौकी गोवर्धनपुर उप निरीक्षक प्रवीण रावत ने नाबालिक को बैगलोर कर्नाटक से सकुशल बरामद करके परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटने का काम किया हैं जिसके चलते परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया हैं।

आपको बतादे की दिनांक 14/10/2023 को शिकायतकर्ता सेठपाल पुत्र सुबेराम निवासी ग्राम शाहपुर थाना खानपुर हरिद्वार की लिखित शिकायत पर शिकायतकर्ता के पुत्र रितिक उम्र 16 वर्ष जो दिनांक- 30/09/2023 को समय 11 बजे दोपहर घर से बिना बताये कही चले जाने व घर वापस न आने पर परिजनों द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 216/2023 धारा 363 आईपीसी के तहत पंजीकृत कराया गया था। विवेचना उप निरीक्षक प्रवीण रावत के सुपुर्द की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा नाबालिक रितिक के गुम होने के संबंध में तत्काल थानाध्यक्ष खानपुर को तलाश/अनावरण के लिए निर्देशित किया गया।

प्रभारी चौकी गोवर्धनपुर उप निरीक्षक प्रवीण रावत के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर / आसपास पूछताछ कर / वाट्सअप गुप / अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रसार प्रचार कर /कड़ी म्हणत से खोजबीन करते हुए नाबालिक बालक को बैबंगलौर कर्नाटक से सकुशल बरामद कर लिया ।जिसके बाद उक्त बालक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया जिससे परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लोट आई और परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया हैं।

error: Content is protected !!