रिपोर्ट:-तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/साबिर पाक के सालाना उर्स समाप्त होने के बाद दरगाह प्रबंधक कर्मचारियों व पुलिस के साथ बाजारों से अतिक्रमण हटाने पहुँची दरगाह की और इस दौरान उन्होंने कुछ रेहडी ठेली वालों का सामान भी जप्त किया। जिसके बाद दुकानदारों में आक्रोश उत्पन्न हो गया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ रेहडी ठेली लगाने वाले दुकानदार दरगाह कार्यालय के सामने दरगाह प्रबंधक के खिलाफ नारे बाजी कर विरोध प्रदर्शन करने लगे।उर्स/मेला पूरी तरह से समाप्त हो गया है। मेला समाप्त होने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर दरगाह प्रबंधक रजिया कर्मचारियों और पुलिस को साथ लेकर हज हाउस रोड ,पीपल चौक रैन बसेरा, तालाब किनारे,फव्वारा चौक, झूला सर्कस मैदान समेत अन्य स्थानों पर से अतिक्रमण हटवाने पहुँच गई।इस दौरान कुछ लोगो से उनकी बहस हों गई। उन्होंने कुछ फड़, रेडी ठेली दुकान लगाने वालो का सामान भी जब्त कर लिया।जिसके बाद अस्थाई दुकानदार और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने दरगाह कार्यालय के सामने दरगाह प्रबंधक के खिलाफ नारे बाजी करके विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।कुछ देर बाद जनप्रतिनिधियों ने दरगाह प्रबधक से वार्ता कर धरना समाप्त कर दिया। वही सोहन हलवा बाजार में नजीर होटल के पीछे कस्बे दो युवकों ने प्रबंधक से साफ सफाई को लेकर प्रश्न कर लिया जिन्हें दरगाह कर्मचारी ने उनके गिरेबान पकड़ कर सबके सामने अभद्रता कर डाली जिस पर वहा मौजूद न प्रबंधक बोली न अकॉन्टेंट और न किसी मौजूद पुलिस कर्मी ने इसका कोई विरोध किया। और वहा सबके सामने दो कस्बे सम्मानित व्यक्तियों को दरगाह कर्मचारी द्वारा थाने तक ले गए और वहा पर दरगाह कर्मचारी द्वारा भविष्य में किसी भी दरगाह संबंधी द्वारा कराए कार्यों के सम्बन्ध में सवाल नही करने की शर्त पर छोड़े गए है। इसको आप क्या कहेंगे उन्होंने कहा कि क्या साफ सफाई के बारे में पूछना गलत है कया जुर्म की श्रेणी में आता है या दरगाह कर्मचारियों की गुंडाई है। उन्होंने दरगाह प्रबंधक से मिलकर किसी भी स्थानीय नागरिक को बे-वजह परेशान न करने की मांग की है। सभासद नाजिम त्यागी और इस्तेकार प्रधान,ने कहा है कि उर्स/मेले में भी रेहडी फड़ और दुकानदारों को अतिक्रमण के नाम हटाया गया।अब मेला समाप्त होने पर दरगाह प्रबंधक द्वारा उन्हें हटाया जा रहा है।उन्होंने किसी भी दुकानदारों को परेशान न करने की मांग की है। दरगाह प्रबंधक रजिया ने बताया है कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण को हटाने की चेतावनी दी गई है। अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान सभासद नाजिम त्यागी,सभासद पति परवेज मलिक, इस्तेकार प्रधान,डॉ दिलशाद अली,निसार, हुरमत,जाहिद,फुरकान, मीर हसन ,कमर आलम, नदीम, नावेद,आसिफ त्यागी, जाननी,खालिद, आशु,मुन्ना,सनव्वर,फुरकान मलिक,नफीस,सलीम,शाहरुख, प्रवेज,तसलीम ,तनज़ीम,आदि शामिल रहे।

Don't Miss

error: Content is protected !!