हरिद्वार , 8 अक्टूबर ,एसएसपी हरिद्वार द्वारा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखे जाने के आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा थाना क्षेत्र में सभी संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने हेतु सभी अधीनस्थों को निर्देशित कर विभिन्न टीमों का गठन किया गया जिनको अलग-अलग टास्क दिया गया तथा गठित टीमों द्वारा अपने मुखबिर मामूर किए गए इसी बीच दिनांक 7.10.23 को सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति ग्राम लिबरहेड़ी मैं अपने मोबाइल से क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑनलाइन सट्टा लगा रहा है जिसकी सूचना पर गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शहजाद पुत्र नईम निवासी ग्राम लिबरहेड़ी कोतवाली मंगलौर हरिद्वार को एक अदद मोबाइल मय नगदी ₹53400 के गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध कोतवाली मंगलौर पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई l

error: Content is protected !!