*नगर पंचायत क्षेत्र एच.आर.डी.ए.से बाहर है और ये जिम्मेदारी नगर पंचायत की है  ये क्षेत्र अगर एच.आर.डी.ए.में आता तो अब तक कभी की कार्यवाई हुई होती*
रिपोर्ट:-तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/कुकुर मुत्तु की तरह नगर पंचायत पिरान कलियर क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों का सिलसिला जारी है बिना नगर पंचायत की इनोसी व बिना मानक पूरा किए अवैध कॉलोनीया काटी जा रही है और नगर पंचायत सिर्फ जांचकी बात कह रही है। न जाने कॉलोनी स्वामियों व नगर पंचायत के बीच पर्दे के पीछे क्या चल रहा है और किसकी सह पर ये अवैध कार्य इतने धडल्ले से चल रहा है।और क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए व बिना नगर पंचायत की अनुमति बिना मानक पूरा कराए कॉलोनियों अवैध कारोबार बड़े धडल्ले से चल रहा है।।उक्त मामले को लेकर कई बार नगर पंचायत को अवगत करा चुके है लेकिन नगर पंचायत द्वारा न तो किसी को कोई नोटिस दिया गया है और न कोई कार्यवाई की जा रही है इससे क्षेत्र में बड़ी अनहोनी को न्योता दे रहे है। नगर पंचायत क्षेत्र एच.आर.डी.ए. से बाहर है और ये पूरी जिम्मेदारी नगर पंचायत की है इसी कारण नगर पंचायत द्वारा कोई कार्यवाई नही की जा रही है। अगर ये क्षेत्र एच.आर.डी.ए. में आता तो अब तक उक्त मामले में कभी की कार्यवाई हुई होती।और दरगाह के सालाना एवं मेले के ठेकों और मेले में कराए दरगाह प्रबंधन द्वारा कार्यों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर बहुत जल्द सुराज सेवा दल का एक जनप्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी हरिद्वार से मिलकर अवगत कराकर जांच की मांग की जाएगी। उक्त  मामले को लेकर सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने बताया है कि अगर उक्त मामले को लेकर कोई कार्यवाई नही होती है तो फिर हमे जिलाधिकारी कार्यालय का घिराव कर विरोध धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।उक्त मामले की जानकारी नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी गौहर हयात से ली गई है तो उन्होंने सालो से अवैध कॉलोनियां काटी जा रही है उन पर अभी तक इनके द्वारा कोई कार्यवाई नही की गई है सिर्फ जांच की जा रही है ये बताया है।

Don't Miss

error: Content is protected !!