बहादराबाद स्थित प्रेम राइस मिल्स पर की गई छापेमारी की कार्येवहि से अवैध रूप से सरकारी अनाज की खरीद फरोख्त का भंडाफोड़ हुआ हैं आपको बतादे की आज उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह ने अवैध तरीके से ख़रीद फरोख्त कर सरकारी राशन को ठिकाने लगाने वाली प्रेम राइस मिल को सीज कर दिया हैं जिस को लेकर जाँच पड़ताल की जा रही हैं ,उक्त मामले की लंबे समय से अवैध गतिविधियों की शिकायत मिल रही थी,छापेमारी के दौरान करीब 650 कुंतल चावल भी किये बरामद,उप जिलाधिकारी जयवीर सिंह ने सरकारी राशन को खरीद फरोख्त कर इधर से उधर करने वाले मिल्स कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए आदेश जारी किये गए हैं।कार्यवाही के दौरान स्थल पर राजस्व उप निरीक्षक देवेश घिल्डियाल, आशीष ममगाई, मंडी निरीक्षक देवेंद्र कुमार त्यागी, मंडी सहायक अजय आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!